तीन प्रवासियों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुःख, मुआवजे का ऐलान

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बसई के पास सड़क की पटरी पर सो रहे तीन प्रवासियों की डंफर से कुचलकर मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख के आर्थिक मुआवजे का ऐलान किया है।
मुम्बई से इनोवा बुक कर बिहार जा रहे सात श्रमिक शुक्रवार की भोर में लालगंज थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास सड़क किनारे सो रहे थे। रात में डंफर ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें तीन की मौत हो गई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के आर्थिक मदद करने और घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है। मृतकों के शव को एम्बुलेंस से उनके घर तक भेजने का निर्देश दिया।-
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here