परिवहन निगम की बस की टक्कर से घायल मुख्य आरक्षी की मौत

प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल मुख्य आरक्षी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय शुक्रवार को रास्ते में मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में सीओ पट्टी रमेश चंद ने बताया कि कस्बा के घोसियाना मोहल्ला निवासी मकबूल (42) अम्बेडकर नगर में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे और छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। जिनको गुरुवार की रात कस्बे में ही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दिया और घायल हो गए। शुक्रवार को हालत अधिक गंभीर होने पर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाया जा रहा था, जिनकी रास्ते में मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ट्रैक्टर से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत 

मीरजापुर। वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर नरायनपुर बाईपास के पास  शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरिया गांव निवासी जिउतराम का बेटा आकाश (15) अपने बड़े भाई विकास (20) के साथ साइकिल पर बैठकर दवा लेने के लिए रामनगर वाराणसी गया था। दवा लेकर वापस लौटते समय वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर नरायनपुर बाईपास के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दोनों भाइयों को कुचल दिया। हादसे में दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को नरायनपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतकों के पिता जिउतराम मजदूरी करते हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here