बड़ौत। बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लोयन गांव में शनिवार शाम खेत में काम कर रहे एक परिवार पर मोटरसाइकिलों पर आए करीब 15-16 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हमलावर पड़ोसी गांव मलकपुर के बताए गए हैं।
Advertisement
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ को देखकर हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। गुस्साए ग्रामीणों ने छह बाइकों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के मुताबिक 3 दिन पूर्व लोयन गांव में ट्रैक पर दौड़ने को लेकर लॉयन और मलकपुर गांव के युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। उस समय मलकपुर के युवक भुगत लेने की धमकी देकर चले गए थे। तभी से दोनों गांव के युवकों के बीच तनाव चल रहा था।
शनिवार शाम लोयन गांव के अंकुर व अक्षय पुत्रगण सत्यवीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान मलकपुर गांव के 15-16 युवक 6 बाइकों पर वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। खेत में काम कर रहे परिवार ने गन्ने के खेत में छुपकर जान बचाई। उधर गोलियों की आवाज सुनकर लोयन गांव से ग्रामीणों की भीड़ लाठी-डंडे और लाइसेंसी हथियार लेकर मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की भीड़ आता देख हमलावर अपनी बाइकों को मौके पर छोड़कर खेतों के रास्ते इधर उधर भाग निकले। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की छह बाइकों में आग लगा दी। वारदात से दोनों गांव के बीच टकराव की स्थिति बन गई।
सूचना पर बड़ौत कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने जली हुई बाइकों को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में अनुसूचित जाति के युवक भी शामिल थे। लोयन गांव के सत्यवीर पुत्र छोटे ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर दी है। उधर, कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।