अरब सागर में बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, कई बंदरगाहों पर अलर्ट

अहमदाबाद। अब गुजरात के ऊपर तूफान का संकट मंडरा रहा है। सौराष्ट्र में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। अरब सागर में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पोरबंदर, भावनगर, मोरबी और जाफराबाद में सिग्नल बन अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को हिदायत दी गई है कि वे एहतियात के तौर पर समुद्र में न जायें।
मौसम विभाग ने 31 मई तक हल्की बारिश के साथ तूफान की आशंका जताई है। आशंका है कि 4 और 5 जून को द्वारका, ओखा और मोरबी तूफान का रूप लेकर कच्छ से गुजरेंगे। यदि यह अवसाद एक तूफान का रूप ले लेता है, तो यह द्वारका के रास्ते कंदला और कच्छ के आसपास के क्षेत्रों में राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। आज पोरबंदर के समुद्र में ऊंची लहरें  देखी गई हैं। इसे देखते हुए पोरबंदर बंदरगाह में एक सिग्नल वन अलर्ट जारी किया गया है। आज भावनगर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जबकि घोघा बंदरगाह पर भी एक नंबर सिग्नल जारी किया गया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है।
अलंग बंदरगाह के अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि अरब सागर में बने अवसाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर जाफराबाद बंदरगाह पर एक नंबर सिग्नल जारी किया गया है। लॉकडाउन के कारण अधिकांश नावें जाफराबाद व बंदरगाह पर पहले ही लौट आई हैं। आज मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here