ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दो मजूदरों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जुगपुरा मुहाल निवासी सुमित (30) पुत्र पूरन अहिरवार, दिनेश (39) पुत्र राजेन्द्र सिंह, नेहरू नगर शिवानी मुहाल निवासी दीपक (28) पुत्र गुलाब कुशवाहा व पूरन पुत्र गनपत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिये मंगलवार को घर से निकले थे।

जैसे ही मोटरसाइकिल सवार सभी मजदूर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित नवीन गल्ला मंडी के पीछे राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के पेट्रोलपंप के पास पहुंचे, तभी झांसी की ओर जा रही कार ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी, जिससे चार मजदूर गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमित व दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पूरन की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। वहीं घायलों में एक की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिये झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Advertisement