लखनऊ से चलने वाली रोडवेज बसों में यात्रियों की कमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस अड्डे से संचालित की जा रही हैं। तीनों बस अड्डों से चलने वाली बसों में बुधवार को भी यात्रियों की कमी देखने को मिली। इसलिए बसों का सीमित संचालन किया जा रहा है।

Advertisement

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि चारबाग और आलमबाग बस अड्डे से सीमित संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है। फिलहाल बुधवार को भी लखनऊ से संचालित होने वाली रोडवेज बसों में अपेक्षाकृत कम यात्री मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्री कोरोना संक्रमण की वजह से अभी सतर्कता बरत रहे हैं और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। इसलिए रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी कमी है। हालांकि परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर के निर्देश पर लखनऊ के तीनों बस अड्डों पर कोरोना के संक्रमण से बचाव की सभी तैयारियां हैं। बस अड्डों से लेकर बसों तक तय गाइडलाइन के अनुसार आज तीसरे दिन भी बसों का संचालन किया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि पिछले दो दिनों में रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही है। हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को यात्रियों की संख्या कुछ बड़ी है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों के सुरक्षित संचालन पर जोर दिया जा रहा है। भले ही यात्रियों की संख्या अभी कम है।

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि पूरे प्रदेश में बसों का संचालन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में भी इजाफा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन के दूसरे दिन मंगलवार को करीब 3,167 बसों का संचालन किया गया था। इससे 68,000 से अधिक यात्रियों ने पूरे प्रदेश में सफर किया था।

उधर लखनऊ में चलने वाली सिटी बसों में भी यात्रियों की भारी कमी है। मंगलवार रात तक लखनऊ में यात्रियों के लिए कुल 66 बसें सिटी बसें चलायी गई थीं। इससे करीब 1,000 लोगों ने सफर किया था।
गौरतलब है कि परिवहन निगम की बसों से आम दिनों में रोजाना करीब 16 से 17 लाख यात्री सफर करते थे। लेकिन, यात्रियों की उपलब्धता अभी बसों के अनुसार नहीं होने पर रोडवेज बसें खड़ी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here