चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए प्लेटफार्म तय

लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए प्लेटफार्म तय कर दिये हैं। स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब प्लेटफार्म नम्बर, 01, 03 और 04 से किया जायेगा। स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के 01, 03 और 04 नम्बर प्लेटफार्म से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। 

Advertisement

इसमें प्लेटफार्म नम्बर 01 से लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, अहमदाबाद मुजफ्जफरपुर एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर कोलकाता और श्रमजीवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा।

प्लेटफार्म नम्बर 03 से नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस और वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा।

प्लेटफार्म नम्बर 04 से वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस, गाजीपुर आनंद​ विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस,गोरखधाम एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, राजेन्द्रनगर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस और कोलाकाता अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जायेगा।

तीनों प्लेटफार्म पर किसी पर अप और किसी पर डाउन ट्रेन का संचालन किया जायेगा। अब एक्सप्रेस ट्रेनों को चारबाग रेलवे स्टेशन के 05, 06 और 07 नम्बर प्लेटफार्म से नहीं चलाया जायेगा। इससे यात्री सब-वे होकर प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंच सकेंगे।

गौरतलब है कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों को पुराने प्लेटफार्मों से चलाने का निर्णय लखनऊ मंडल प्रशासन ने वापस ले लिया है। प्लेटफार्म 06 और 07 सब-वे से नहीं जुड़े हैं। जबकि, 02 और 05 नम्बर प्लेटफार्म पर शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं है। इसलिए अब प्लेटफार्म 01, 03 और 04 से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here