राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग

लखनऊ। कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की। बुधवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, दीपक सिंह, सोहिल अंसारी, आरके चौधरी ने राज्यपाल भवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। 
 
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को व्यक्तिगत एवं राजनैतिक द्वैष के कारण प्रदेश सरकार ने जेल में बंद किया है। उन पर बेबुनियाद और पूरी तरह से तथ्यहीन मुकदमा थाना कोतवाली हजरतगंज जनपद लखनऊ में दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही उन्हें अमानवीय एवं असम्मानित ढंग से गिरफ्तार कराकर जिला कारागार लखनऊ में निरुद्ध कर दिया गया है।
 
कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देकर अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध को स्वीकार करते हुये राज्यपाल ने इस प्रकरण में गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here