सिद्धार्थनगर जनपद में बुधवार को एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा रॉय ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये गए एक ही परिवार के 10 सदस्य खेसरहा ब्लाक के ऐचनी गांव के रहने वाले हैं। ये लोग कोरोना पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम राम नगर के रहने वाले कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की 29 मई को इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई थी। मृतक का ससुराल खेसरहा ब्लाक के ऐचनी गांव में है।
वह अपने घर व ससुराल दोनों जगह रहता था।बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी जांच में करोना बीमारी होने की जानकारी मिली। इसकी मौत के बाद मृतक के संपर्क में आने वाले घर व ससुराल वालों का नमूना लेकर जाँच के लिए भेजा गया था। जिसमे से मृतक के ससुराल पक्ष के 10 लोग जांच के बाद संक्रमित पाये गए हैं। इनमें से सात को इलाज के लिए जिले में तथा 3 को बस्ती में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2840 लोगो की जाँच की गई, जिसमें से 2277 लोगों की जांच निगेटिव पाई गई है। जबकि 136 लोग संक्रमित मिले। इसमें से 65 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। तीन लोगों की इलाज के दौरान अब तक मौत हो चुकी है। जिले में अभी भी कोरोना के 58 मरीज सक्रिय हैं। 1qwrt
Advertisement