दोहरे हत्याकांड मामले में महिला का भी शव बरामद

प्रयागराज। दारागंज थाना क्षेत्र में संगम के समीप गंगा में शनिवार सुबह महिला का शव पाया गया। जिसकी पहचान हत्या करके फेंकी गई हुस्ना के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
गौरतलब है कि शिवकुटी के मेहदौरी निवासी इरफान (48) पुत्र मो.बारी एवं इसकी पत्नी हुस्ना उर्फ मुईस फातिमा की सम्पत्ति को लेकर इरफान के भाई मो.रिजवान और उसके चार बेटे सेराज, मेराज, फरहाज, चांद उर्फ जुल्फेकार ने एक जून की भोर में हत्या कर दी। मामले को छिपाने के लिए दोनों के शव कार से ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया और गायब हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू दी।
जांच के दौरान मृतक के भाई और भतीजों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चार जून की सुबह आरोपितों की निशानदेही पर करेली थाना क्षेत्र स्थित जंगल से इरफान का शव एवं उसके फोन एवं हत्या जुड़े साक्ष्य बरामद किया। पुलिस ने पांचों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया। उसकी पत्नी हुस्ना के शव की तलाश गंगा एवं यमुना नदी में जल पुलिस एवं गोताखोर लगाकर कर रही थी। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ने बताया कि शनिवार सुबह संगम क्षेत्र से हुस्ना का शव पाया गया। परिजनों से शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here