प्रयागराज: मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या, संदिग्ध हिरासत में

प्रयागराज। हण्डिया थाना क्षेत्र के रघूपुर गांव में शुक्रवार रात एक मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शनिवार भोर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हण्डिया के रघूपुर गांव निवासी धर्मवीर की चार वर्षीय बेटी अकन्दा शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे अचानक खेलते खेलते गायब हो गया। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। देर रात उसका शव घर के अन्दर ही पाया गया।
 परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका के चाचा के बेटे ने उसकी हत्या की है। पुलिस हत्या की वजह पता करने में लगी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात एक मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच जारी है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here