रायबरेली : पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया घूस लेने के तौर तरीके, निलंबित

रायबरेली। जिले में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर के घूस लेने के तौर तरीके बताने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। ऑडियो में पैसा ऊपर तक देकर मैनेज करने की भी बात कही जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इसे संज्ञान में लेते हुए बुधवार को इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो खीरों थानाध्यक्ष मणिशंकर तिवारी का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों से कहा जा रहा है कि थाना प्रभारी को सब कुछ मैनेज करना पड़ता है। सेमरी क्षेत्र में खनन कराओ ओवर लोड में चालान करने पर 10 से 15 हजार की कामाई हो जायेगी।
अवैध शराब में महिलाओं को बंद कराओ दो तीन हजार तो मिल ही जायेंगे। ऑडियो में कहा जा रहा है कि आप लोग काम करो सब मैनेज कर लिया जायेगा। पैसा ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है। हालांकि ऑडियो में इंस्पेक्टर द्वारा एसपी को ईमानदार बताया जा रहा है। वॉयरल ऑडियो में इंस्पेक्टर लोगों से कहता है कि सपा शासनकाल में उसने उम्मीद से ज्यादा पैसा कमाया है। इस ऑडियो के सोशल मीडिया में वॉयरल होने पर हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। जबकि पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने कहा है कि उक्त ऑडियो की जांच की जा रही है और सही पाए जाने पर कड़ी कारवाई की जायेगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here