सहारनपुर। बदमाशों ने दिल्ली रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ लिया। बैंक शाखा के अनुसार एटीएम में करीब 17,00000 रुपये की राशि थी। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट लेने की कोशिश की लेकिन कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। एटीएम के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है। घटना कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की है।
Advertisement
मंगलवार देर रात बदमाशों ने यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ लिया। सुबह जब बैंक कर्मी पहुंचे तो इस घटना का पता चला और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि रात के समय घटना को अंजाम दिया गया। बैंक उखाड़ने वालों की तलाश की जा रही है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को कुछ सुराग मिले हैं जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दिल्ली रोड पर एसबीआई की शाखा के बाहर ही एटीएम है और इस एटीएम पर दो सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं। रात को 10:00 बजे गार्ड चले जाते हैं और एटीएम को बंद कर दिया जाता है।
घटना को देखने से ऐसा लग रहा है कि बदमाश पहले से ही योजना बना रहे थे। उन्हें इसकी जानकारी थी कि रात 10:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक गार्ड नहीं रहते हैं। इसी दौरान उन्होंने मध्यरात्रि इस घटना को अंजाम दिया है।
कप्तान ट्रांसफर होते ही दिया घटना को अंजाम
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी का मंगलवार को ट्रांसफर हो गया था। जिस क्षेत्र में यह एटीएम पड़ता है उस क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश मिश्रा का भी सोमवार को ट्रांसफर हो गया था। सहारनपुर में अभी नए कप्तान ने ज्वाइन नहीं किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी अभी तक ज्वाइन नहीं किया था। ऐसे में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।