एटा-आगरा मार्ग पर कैंटर से टकराई कार, तीन की मौत

एटा। एटा-आगरा मार्ग पर जिले के अवागढ़ थानाक्षेत्र के बसुन्धरा कस्बे में बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक कार के अनियन्त्रित हो सामने से आ रहे कैन्टरकेंटर से टकरा जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है। हादसा इतना भयावह था कि कार को क्रेन से खींचकर बाहर निकालना पड़ा।

Advertisement

निधौलीकलां क्षेत्र के नगला खिल्ली निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र रामसेवक, इसी थानाक्षेत्र के नगला सेवा निवासी 35 वर्षीय सुधीर पुत्र इन्द्रपाल तथा कोतवाली देहात के बाबसा निवासी 30 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र रामगोपाल कार संख्या यूपी 80 बीजेड 1422 से बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एटा-आगरा मार्ग स्थित अवागढ़ की ओर से आ रहे थे।

अभी यह बसुन्धरा कस्बा के पास पहुंचे कि कार अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे कैन्टर सं. पीबी 65 एचबी 0508 में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंची पुलिस को कैंटर में घुसी कार को क्रेन का सहारा ले बाहर खींचना पड़ा।

इस हादसे में सुधीर की मौके पर, जबकि उपेन्द्र की जिला चिकित्सालय लाते-लाते मौत हो गयी। जबकि तीसरे राहुल की उपचार को आगरा ले जाते समय मृत्यु हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here