जजों की गाड़ी पर पथराव से सकते में आया प्रशासन, जांच के लिए टीमें गठित

औरैया। कस्बा दिबियापुर गेल बिहार से निजी कार द्वारा औरैया जिला न्यायालय आ रहे दो जजों की कार पर मंगलवार की सुबह अज्ञात लोगों ने हमला करते हुए ईट-पत्थर बरसाए जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।वही कार सवार जज वाल-वाल बच गये।घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये, और वह आनन-फानन घटना स्थल पर पहुंच गये तथा घटना की बारीकी से जानकारी हासिल की।

Advertisement

हमलावरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज लिए गये हैं।इसके अलावा खुलासे के लिए फारेसिक टीम समेत अन्य टीमें गठित की गई हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे गेंल बिहार दिबियापुर से औरैया जिला जजी आ रहे एक कार पर सवार दो जज जैसे ही दिबियापुर औरैया मार्ग स्थित ककोर बंबा के समीप पहुंचे उसी समय अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ईट- पत्थर चलाते हुए हमला कर दिया।

जिससे वह वाल-वाल बच गये।जिला जज राजेश चौधरी व अपर जिला जज रामनेत कार पर सवार थे।जजों पर हुए हमला की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तभी उनके हाथ पांव फूल गये।घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी अभिषेक सिंह मीणा व पुलिस अधीक्षक सुनीति,अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित तथा सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ आनन -फानन धरनास्थल पर पहुंचे।

जहां पर उन्होंने हमला की विषय में पास पड़ोस के दुकानदारों से जानकारी ली साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।इसके अलावा घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं।जजों की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। इस संबंध में एसपी सुनीति का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अतिशीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here