बारिश का फायदा उठाकर बेकरी का शटर तोड़ हजारों का सामान उड़ा ले गए चोर

लखनऊ। मड़ियांव के अलीगंज स्थित सेक्टर क्यू चौराहे पर एक बेकरी की दुकान में देर रात चोरी से लोग डरे हुए है। शनिवार देर रात को बेकरी की दुकान में बारिश का फायदा उठाकर कुछ चोरों ने हजारों का सामान (चॉकलेट और नगदी) लुटकर फरार हो गए। खास बात ये है कि यह घटना ट्रैफिक पुलिस के कैमरे के ठीक सामने हुई है।

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस चौकी भी महज 200 मीटर पर मौजूद है। तड़के घटना की सूचना पाकर दुकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटवी फुटेज निकालकर जांच में जुटी है। जानकीपुरम सेक्टर सी में रमेश सिंह रहते हैं। मड़ियांव के सेक्टर क्यू अलीगंज चौराहे पर उनकी शक्ति बेकर्स नाम से बिक्री की दुकान है। बीती रात चोरों ने बारिश का फायदा उठाते हुए शटर तोड़ दिया।

रमेश ने बताया कि चोर दुकान के अंदर रखी चॉकलेट का गत्ता ले उड़े उसमे तीस हजार की कीमत की चॉकलेट थी। चोर गल्ले में रखी नगदी भी ले उड़े। हैरान करने वाली बात है कि दुकान के ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस का कैमरा भी लगा है। सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here