आगरा : घर से 150 मीटर की दूरी पर रिक्शा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार रात बदमाशों ने रिक्शा व्यापारी ललित काठपाल (44 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यापारी ललित आजम खां इलाके से अपने भाई रिंकू के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। लेकिन, घर से 150 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उनके हाथ से थैले को लूट लिया और विरोध करने पर गोली मार दी। थैले में खाने का टिफिन और 1500 रुपए थे। एसएसपी बबलू कुमार ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें बनाई है।

Advertisement

दुकान से घर आ रहा था व्यापारी

कमला नगर थाना क्षेत्र के रश्मि नगर निवासी ललित काठपाल की घटिया पर रिक्शा और उसके पार्ट्स की दुकान है। उनका भाई रिंकू अलीगढ़ में नौकरी करता है और अभी घर पर ही है। बुधवार की रात ललित अपने भाई रिंकू के साथ बाइक से घर आ रहे थे। लेकिन बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिंकू के पैर पर डंडा मारा और जैसे ही असंतुलित होकर बाइक गिरी तो बदमाश उसका थैला छीनने लगे। ललित ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और थैला लेकर फरार हो गए।

मदद मांगी पर कोई सामने नहीं आया

रिंकू के अनुसार, उसने लोगों से मदद मांगी पर कोई नहीं आया। परिजनों के अनुसार, थैले में टिफिन और 1500 रुपए थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। परिजन स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल ललित को निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार, एएसपी के निर्देशन में टीमें बनाई गई हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here