लखनऊ में युवती ने की हैवानियत, कुत्ते के पिल्लों को पांव के नीचे कुचल-कुचलकर मार डाला

लखनऊ। राजधानी में पशु क्रूरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विभूतिखंड के ओमैक्स सिटी हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाली पूजा ढिल्लन पर दो पिल्लों को पैरों से कुचलकर मार डालने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद पेटा इंडिया और एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडेय ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस को यह जानकारी नहीं कि यह वीडियो कब का और कहां बनाया गया है।

Advertisement

कार में बैठकर पैर से मुहं दबा रही है युवती

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती कार में बैठी है। दोनों पैर से पिल्लों को कुचलकर मारते दिख रही है। कुछ देर तड़पने के बाद पिल्लों की मौत हो जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों और लोगों ने आरोपी युवती पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पूजा ढिल्लन ने अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट को लॉक कर दिया है।

अलग-अलग दिनों में बनाए गए वीडियो

एक वीडियो में युवती हाई हील की सैंडिल से बार-बार पिल्ले की गर्दन दबा रही तो दूसरे वीडियो में मरे पिल्ले की गर्दन को सफेद रंग के जूते पहने पैर दबाते हुए दिख रही है। इसमें बज रहे रेडियो में मुंशी पुलिया की मिठाई की दुकान का जिक्र है। ऐसे में इस वीडियो के लखनऊ में बनाए जाने की संभावना ज्यादा है।

सोशल मीडिया पर चला हैशटैग अरेस्ट पूजा ढिल्लन कैंपेन

दो पिल्लों के मारने का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हैशटैग अरेस्ट पूजा ढिल्लन कैंपेन चला। बुधवार को ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ज्यादातर सोशल साइट्स पर यह हैशटैग ट्रेंड में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here