लखनऊ। राजधानी के आशियाना क्षेत्र में गुरुवार रात अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में चाय की दुकान पर हुई दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रापर्टी डीलर तौफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने तौफीक की फार्च्यूनर कार सीज कर पिस्टल जब्त कर ली है। वहीं, अन्य फरार पांच आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स के पास स्थित मंशाराम की चाय की दुकान पर गुरुवार रात सौरभ सिंह निवासी सेक्टर एच आशियाना चाय पीने गए थे। इस बीच वहां पर तौफीक निवासी औरंगाबाद खालसा उसके साथी राकेश सिंह, अमित सिंह, प्रदीप यादव, आकाश और राकेश खड़े थे।
आरोप है कि चाय पीने के दौरान ही तौफीक गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसने जमकर पीट दिया। लोग बचाव में दौड़े तो तौफीक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली हाथ के पास से निकल गई। इसके बाद तौफीक और उसके साथियों ने मंशाराम की दुकान में भी तोड़फोड़ की।
पुलिस पहुंची तो आरोपित भाग निकले। एसीपी कैंट बीनू सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस बीच पुलिस ने औरंगाबाद से तौफीक को गिरफ्तार कर लिया। तौफीक के पास से पिस्टल, दो कारतूस और उसकी फार्च्यूनर कार बरामद कर ली।
एसीपी ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। सौरभ की तहरीर और घटनास्थल से मिले सीसी फुटेज के आधार पर तौफीक समेत छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।