लखनऊ। राजधानी में बुधवार देर शाम आइएएस से टप्पेबाजी के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। टप्पेबाज 50 हजार रुपये और जेवर से भरा ब्रीफकेस कार से उड़ा ले गए थे। आइएएस की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरी घटना ही दबा दी। इंस्पेक्टर मडियांव वीके सिंह का कहना है कि आसपास के सीसी कैमरों से कुछ सुराग मिले हैं, टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
ये है पूरा मामला
मामला मड़ियांव कोतवाली के पास का है। आइआइएम रोड स्थित सहारा सिटी होम्स निवासी आइएएस डॉ वेदपति मिश्रा यूपी साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
बुधवार शाम वह ऑफिस से काम करके वापस घर जा रहे थे। रात करीब 8 बजे मिठाई खरीदने के लिए मड़ियांव कोतवाली के पास दुकान पर रुके ड्राइवर नीतीश मिठाई लेने चला गया। नीतीश के वापस लौटने पर कार के पास खड़े दो टप्पेबाजों ने कार के बोनट की ओर इशारा किया।
इसी दौरान कुछ स्प्रे किया। जिससे गाड़ी में तीखी गंध आने से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आइएएस व ड्राइवर नीचे उतर कर गाड़ी के बोनट को देखने लगे। उसी का फायदा उठाकर टप्पेबाजों ने गाड़ी से ब्रीफकेस चोरी कर लिया। गाड़ी में बैठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। आइएएस के तहरीर के अनुसार बैग में माणिक्य, पुखराज व मोती की तीन अंगूठी और 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य कागजात थे।