मेरठ में ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण, मांगी गई 50 लाख की फिरौती

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात को एक ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण कर लिया गया। ट्रांसपोर्टर के फोन पर मैसेज कर 50 लाख की फिरौती मांगी है। अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अगवा किए गए बच्चे की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 12 में मोहम्मद आसिफ परिवार के साथ रहते हैं। आसिफ का हापुड़ जिले में ट्रांसपोर्टर का काम है। बताया गया कि सोमवार को पिता की तबियत खराब होने पर आसिफ अली और उनकी पत्नी अपने गांव राधना चले गए। घर पर आसिफ अली का 15 वर्षीय बेटा आरिफ और 13 वर्षीय बेटी आयशा मौजूद थी। आसिफ अपना मोबाइल अपनी बेटी आयशा को देकर गया था। दोपहर को आसिफ के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई।

आयशा ने दी पिता को जानकारी

इसकी जानकारी आयशा ने अपने पिता आसिफ को दी। आसिफ वापस घर आया जहां उसकी बेटी आयशा ने उसे बताया कि वह मकान की छत पर थी जबकि आरिफ नीचे खेल रहा था। परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी जिस पर एसपी सिटी अखिलेश नारायण और नौचंदी थाना पुलिस के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी सिटी का कहना है कि आरिफ के मोबाइल फोन से फिरौती का मैसेज उसके पिता आसिफ को किया गया है। पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए कई पहलुओं पर काम कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here