शाइन सिटी निदेशकों ने हड़पे नौ लाख, एसीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ। टाउनशिप विकसित करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शाइन सिटी निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Advertisement

गोण्डा कूकनगर निवासी दिनेश मौर्या को वर्ष 2019 में विपुलखण्ड स्थित शाइन सिटी के बारे में पता चला था।कम्पनी के एजेंट ने रियल एस्टेट कम्पनी की तरफ से ज्वैलरी स्कीम की जानकारी दी थी।एजेंट के कहने पर दिनेश ने निदेशक आसिफ और राशिद नसीम से मुलाकात करने के बाद नौ लाख 21 हजार रुपये का निवेश किया था।

लेकिन उन्हें मुनाफे की रकम नहीं मिली। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगे।जिसके बाद दिनेश ने एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। एसीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here