Home क्राइम नशे में धुत युवतियों ने युवक को पीटा, पुलिस ने बिल्डिंग को...

नशे में धुत युवतियों ने युवक को पीटा, पुलिस ने बिल्डिंग को किया सीज, संचालकों को नोटिस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार रात VVIP क्षेत्र विभूति खंड स्थित एक बार में जमकर बवाल हुआ। नशे में चूर तीन युवतियों ने विवाद के बाद मिलकर एक युवक को जमकर पीटा। युवतियों के साथ आए युवकों ने भी मारपीट की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। कुछ तमाशबीनों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement

 

इस प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस ने बार और पब सहित पूरी समिट बिल्डिंग को सीज कर दिया है। साथ ही सभी संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

Man Tries To Suicide Attempted By Self-immolation In Lucknow | राजधानी में कन्नौज के एक युवक ने खुद को आग के हवाले किया; पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, 30% झुलसा - Dainik Bhaskar

फर्श पर पटक कर पीटा, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार
विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग में माय बियर बार है। कहा जा रहा है कि आए दिन यहां हंगामा होता है। देर रात खुलने वाले इस बार में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन बार संचालकों ने कोई कदम नहीं उठाया। आरोप है कि रविवार रात एक युवक ने युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर व पीड़ित युवक मौके से फरार हो गए।

इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि पहलवान जैसे दिखने वाले छह फीट लंबे युवक से विवाद के बाद भवन के अंदर लड़कियों ने अपने दोस्‍तों संग उसे जमकर पीटा है। इसी बीच मौके पर मौजूद एक शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सूचना मिली। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित: आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को समिट बिल्डिंग में प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यापारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो में कुछ निजी गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं, जो शांत खड़े हैं। समिट बिल्डिंग में पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक मारपीट व हंगामे की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। कई एफआइआर भी दर्ज किए गए हैं।

भवन में खुले हैं कई बार और क्लब, रोजाना होता है बवाल: समिट बिल्डिंग में कई बार और क्लब खुले हैं। यहां आए दिन नशे में युवक युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती हैं। शनिवार रात में भी मूलरूप से बस्ती निवासी गौरव सिंह नाम के युवक पर कुछ लड़कों ने हमला बोल दिया था। हमले में गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं, शुक्रवार रात में भी वहां पर वहां पर काफी हंगामा हुआ था।

लेडी डॉन ने भी की थी मारपीट, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
बीते साल आठ दिसंबर को लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र के एक होटल से लेडी डॉन की बदमाशी का वीडियो वायरल हुआ था। जहां पर लेडी डॉन और उसके कुछ साथी एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे थे। इस दौरान युवक की सोने की चेन लूट ली गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here