गोवंश चोरी कर ले जा रहे तस्करों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, भीड़ ने एक को मार डाला

मथुरा। मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां आजनौंख गांव में गोवंश ले जा रहे गोतस्करों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस बीच गोतस्करों ने फायरिंग की। जवाब में ग्रामीणों ने भी फायरिंग की। इसके बाद ग्रामीणों ने तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया। सभी की पिटाई करने लगे। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर हैं। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक पिकअप, छह गोवंश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर हाथरस से गोवंश को चोरी कर गाड़ी में लादा था और मेवात जा रहे थे।

Advertisement

अलीगढ़ के रहने वाले थे तस्कर
अलीगढ़ जिले के गोंडा कस्बे के रहने वाले शेरा, कदीम, शहजाद, अनिश्, रहमान ने हाथरस से गोवंश की चोरी की और उसे थाना कोसीकलां क्षेत्र से होकर मेवात ले जा रहे थे। देर रात करीब 3 बजे आजनौख गांव में गोशाला चलाने वाले संत चंद्रशेखर बाबा और ग्रामीणों को सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर गोवंश को लेकर जा रहे हैं।

सूचना पर बाबा ने गोतस्करों का पीछा किया। तुमौला गांव के पास ग्रामीणों ने गोतस्करों को घेर लिया। भीड़ से खुद को घिरता देख गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में भीड़ से भी कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इस तरह करीब पौन घंटे तक संघर्ष चलता रहा। आखिरकार गोतस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गए। घेराबंदी कर ग्रामीणों ने सभी तस्करों को खूब पीटा। इसमें शेरा नाम के तस्कर की मौत हो गई। जबकि उसके तीन अन्य साथ भी पिटाई से बुरी तरह घायल हुए।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
ग्रामीणों और तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ SP देहात श्रीश चन्द मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गांव तुमौला में कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाबा गोशाला चलाने वाले संत चंद्रशेखर को गोवंश की चोरी की खबर किसने दी। किस आधार पर उन्होंने युवकों की घेराबंदी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here