मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, 18 घायल

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया।मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलटने से सिपाही समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। बस की डीसीएम से टक्कर होने के बाद वह पलटी। इसमें 14 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें चार की हालत गंभीर है। हादसा पाकबड़ा में मुरादाबाद बरेली हाईवे पर हुआ।

Advertisement

बताते हैं कि एक पिकअप को ट्रैफिक पुलिस ने बीच में अचानक रोका जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डीएसीएम से जा टकराई। बस हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को पीलीभीत ले जा रही थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस वाले मौके से भाग गए।

मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, 18 घायल

घटना की सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी पवन कुमार अस्पताल फिर घटना स्थल पहुंचे और डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। एसपी सिटी व अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि शव बुरी तरह कुचल गए। मौके पर आनन फानन राहत कार्य जारी है।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा है कि एक गंभीर घायल को हायर सेंटर भेजा गया है। चौदह में अब तेरह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here