हरदोई में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव, लड़की के पिता पर हत्या का आरोप

हरदोई। एक झकझोरने वाली घटना सामने आई है। रात को घर से निकले प्रेमी युगल के शव सुबह एक बाग में पेड़ पर लटके मिले। लोगों ने शवों को देख पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से नीचे उतारे। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए। दोनों युवक-युवती एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। लड़के के पिता राकेश यादव का आरोप है कि लड़की के पिता ने उनके बेटे को मारकर लटका दिया।

Advertisement

घटना हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव की है। प्रेमी युगल की पहचान नवाबगंज के कुचिला मजरा पिंडारी निवासी सुनील कुमार यादव (19) पुत्र राकेश यादव और पड़ोसी गांव सैदपुर निवासी शिल्पी कुशवाहा (18) पुत्री भैयालाल के रूप में हुई है। दोनों सांडी कस्बे के विश्वबंधु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे। शिल्पी हाई स्कूल की छात्रा थी, जबकि सुनील इंटरमीडिएट का छात्र था।

एएसपी अनिल यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव नीचे उतरवाए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वहीं, आम के बाग में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। सीओ विकास यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग में जान देने का मामला सामने आया है। जांच के नतीजों के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

रात में घर से निकले सुबह मिले शव
मृतक सुनील के पिता ने बताया कि वो सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में साेने गए थे। रात 10 बजे तक सुनील घर पर ही था, लेकिन सुबह वो दिखाई नहीं दिया। इस पर हमने सोचा कि वो मवेशी के लिए घास लेने गया होगा। कुछ समय बाद पता चला कि बाग में उसका शव लटकता देखा गया है।

वहीं, लड़की के पिता ने भी बताया है कि बेटी सोमवार की रात घर से निकली थी। लोगों का कहना है कि दोनों की जाति अलग-अलग है, उन्हें पता था कि शादी नहीं हो पाएगी, इसलिए दोनों ने जान दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here