लखनऊ… एनआईसी सेंटर दिलाने का दावा कर हड़पे सवा लाख

लखनऊ। राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का सेंटर एलॉट कराने का झांसा देकर ठग दंपति ने एक व्यक्ति से सवा लाख रुपये हड़प लिए।

Advertisement

खरगापुर निवासी प्रवेश पासवान के अनुसार चिनहट निवासी प्रतीक मिश्रा ने एनआईसी अधिकारी होने का दावा किया था। आरोपी ने प्रवेश के साथ हरिकेश पाण्डेय, योगेंद्र यादव और श्रवण कुमार को एनआईसी में डाटा इंट्री का काम दिलाने की बात कही थी। प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराए गए थे।

प्रवेश के मुताबिक प्रतीक के साथ उसकी पत्नी ज्योति त्रिपाठी ने भी रुपये खर्च करने पर एनआईसी से डाटा इंट्री का काम दिलाने की बात कही थी। भरोसे में आकर प्रवेश और उनके साथियों ने रुपये दे दिए थे। इसके बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। ठगों से परेशान होकर प्रवेश पासवान ने गुरुवार को विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here