मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र में अंतर्गत शनिवार को केड़वर गांव स्थित बेलन नदी के किनारे प्रेमी युगल ने एक दूसरे का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। नदी में स्नान करने पहुंची महिलाओं ने दोनों को तड़पते देख शोर मचाया। गंभीर हालत में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत अस्थिर होने पर उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। युवक को उपचार के लिए परिजन अन्यत्र ले गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
केड़वर गांव निवासी एक बेटे की मां अर्जुन कोल की पत्नी प्रीति (25) का स्थानीय गांव निवासी तीन बेटे का पिता कृपा कोल (35) से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चला आ रहा था। प्रीति का पति चार-पांच वर्ष से बाहर काम करता है। दोनों ने शनिवार कि सुबह मोबाइल पर वार्ता कर बेलन नदी के किनारे पहुंच गए और आपस में धारदार हथियार से एक दूसरे का गला रेतने लगे।
इस दौरान दोनों अचेत अवस्था में हो गए और जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। सुबह लगभग 10 बजे गांव की महिलाएं बेलन नदी के किनारे स्नान करने पहुंची तो दोनों को जमीन पर पडे़ तड़पते देखा। महिलाओं ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। प्रीति के परिजन प्राथमिक उसे स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए, जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया तथा अर्जुन के परिजन गंभीर अवस्था देखते हुए कहीं अन्यत्र उपचार को ले गए। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। दोनों परिवार के लोग मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं।
Advertisement