लखनऊ। प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों की वापसी और उनमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘कोरोना न जाने पाए, गांव की ओर’ की अपील की है। इसके लिए उन्होंने प्रवासी कामगारों से सामाजिक दूरी का पालन करने और अपनी स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है।
केशव मौर्य ने शनिवार को ट्वीट किया कि दूसरे प्रदेश से आने वाले हमारे मजदूर और कामगार भाईयों एवं बहनों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपने आप को कम से कम 14 से 21 दिनों तक दूसरे लोगों से बिल्कुल नहीं मिले। सामाजिक दूरी का पालन करें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण लोगों से निवेदन है कि बाहर से आने वाले सभी भाईयों की जांच अवश्य कराएं। सभी ग्रामवासी सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सामाजिक दूरी आपके परिवार और गांव दोनों को खुशहाल बना सकती है।
प्रदेश में अभी तक 21 लाख प्रवासी कामगारों की विभिन्न राज्यों से वापसी हुई है। इनमें से कई ऐसे स्थानों से आये हैं, जहां कोरोना का संक्रमण बेहद ज्यादा है। ऐसे में इन कामगारों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांव को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कामगारों से दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Advertisement