पूर्व विधायक को दी जान से मारने की धमकी, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह के यहां से काम छोड़ कर जा चुके एक व्यक्ति ने पूर्व विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मार देने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मदनापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर कला निवासी व ददरौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने वर्ष 2014 में खेतीबाड़ी के लिए एक ट्रैक्टर खरीद था। खेतीबाड़ी करने व ट्रैक्टर चलाने के लिए उन्होंने अंटिया निवासी राजू को अपने यहां काम पर रखा था। लेकिन 2019 में राजू ने उनके यहां काम करना बंद कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर व हैरो राजू के पास रह गया। उन्होंने कई बार राजू से ट्रैक्टर व हैरो मांगा, लेकिन वो टाल मटोल करता रहा। ट्रैक्टर व हैरो वापस न करना पड़े इस लिए राजू वेतन न देने का बहाना बना रहा है जबकि उन्होंने हर माह राजू को वेतन दिया।
पूर्व विधायक का कहना है कि विगत दिनों वो जब ट्रैक्टर व हैरो मांगने राजू के घर गए तो राजू ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध जताया तो राजू ने उनको झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे डाली। मदनापुर थानाध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि पूर्व विधायक की तहरीर पर राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here