आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को दस साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले दमकल विभाग में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शहर कोतवाली के बम्हस्थान क्षेत्र में दमकल विभाग का कार्यालय है। शुक्रवार की देर शाम फायर विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात नरेन्द्र पांडेय ने मुहल्ले की रहने वाली एक दस वर्षीय बच्ची को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाहने एक दुकान के पीछे ले जाकर बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा तो बच्ची ने शोर मचा दिया। बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सिपाही को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सूचना के बाद मौके पर शहर कोतवली पुलिस पहुंची और सिपाही को हिरासत में लेकर पीड़ित से तहरीर ली। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपित सिपाही के बारे जैसे ही इस कृत्य की जानकारी मिली उसे फौरन निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपित सिपाही को जेल भेज दिया गया है।
Advertisement