गाजीपुर: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा हाल्ट से पांच सौ मीटर पश्चिमी छोर पर गुरुवार को एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार की सुबह एक ट्रेन वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक प्रेमीजोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। रेलवे लाइन पर काम करने वाले कर्मी और अटवा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचन पाकर चौकी प्रभारी अटवा मोड़ विजय कान्त द्विवेदी, थानाध्यक्ष नोनहरा बृजेश शुक्ला और आरपीएफ पुलिस बल के साथ पहुंचे।
शवों की पहचन के लिए तलाशी ली गई और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से 17 वर्षीय युवक किशन कुमार राजभर के रुप में हुई है। साथ मे ही प्रेम पत्र और गुलाब का फूल जो सुख गया था कागज में लिपटा मिला। साथ में यूबीआई का एटीएम कार्ड, एक मोबाइल जो बन्द था 70 रुपये नगद मिला। अभी तक पुलिस दोनों शवों को कब्जे में ले कर रेलवे ट्रेक पर ही थी।
पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी जोड़े दो दिनों से क्षेत्र में घूम रहे थे। वह लोग बिरनो क्षेत्र में कही रिस्तेदारी में जाने की बात बता रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here