संतकबीर नगर : पिता ने तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंका

संतकबीर नगर। जनपद के बिड़हर पुल से एक कलियुगी पिता ने अपने दोस्त की मदद से अपनी तीन बच्चियों को घाघरा नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चियों की तलाश की जा रही है।
 पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च के लिए बुलाया है। धनघटा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी सरफराज पुत्र सोहराब जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष 20 दिन पहले ही मुंबई से लौटा है। उसकी चार बच्चियां हैं। घटना की पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा तथा थाना प्रभारी धनघटा मय फोर्स मौके पर हैं।
 जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता मुंबई में ड्राइवर का काम करता था और नशे का आदी भी है। पारिवारिक कलह के बाद उसने अपने दोस्त की मदद से तीन बच्चियों को घाघरा नदी में फेंक दिया। चौथी बच्ची अनम सात महीने की है जो बच गई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here