बहराइच: युवती के मौत का स्पष्ट कारण बताएगी विसरा की रिपोर्ट

बहराइच। बंदीपुरवा गांव में तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो सका है। स्पष्ट न होने पर अब युवती क विसरा को जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही युवती के मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस अपने मुखबिरों से जानकारी एकत्रित करने में जुटी हुुई है।
रामगांव थाना क्षेत्र के बंदीपुरवा गांव निवासी चांदनी पुत्री महादेवा की शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से वार्ता की, लेकिन मौत का सही कारण पता नहीं चल सका। रामगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आ गया। जिससे युवती की मौत की वजह नहीं पता चल सका।
पुलिस ने युवती की बिसरा जांच के लिए लखनऊ भेज रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा। रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट न होने के कारण विसरा को जांच के लिए भेजा जा रहा है। विसरा रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट वजह पता चलेगा।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here