लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गईं तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इनमें से दो सगी बहनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मजदूरी कर लौटते वक्त खेत में ही उनके एक रिश्तेदार समेत चार अन्य युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने एक नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िताओं को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनों ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार को गांव का ही एक रिश्तेदार मोहन उनको व एक अन्य युवती को मजदूरी कराने ले गया था। तीनों को फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के एक खेत पर गन्ने की निराई का काम करना था। पीड़िताओं ने बताया कि शाम को उनको छुट्टी मिली तो वह घर आ रही थीं। रास्ते में खेत के पास ही उनके रिश्तेदार समेत पांच लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया। आरोपी उनको गन्ने के खेत में उठा ले गए और गैंगरेप किया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए। युवतियों का कहना है कि वे बेहोश हो गई थीं। अगले दिन शनिवार को वे थाने पहुंचीं और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रिश्तेदार मोहन और चार अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाकी आरोपियों के नाम पीड़िताएं नहीं जानती हैं। एसपी विजय ढुल ने बताया कि मामले की जांच सीओ धौरहरा को दी गई है।